अनोखा तीर, हरदा। कलेक्टर आदित्य सिंह ने बुधवार को ग्राम सक्तापुर, सिराली व सुल्तानपुर के वेयरहाउसों का आकस्मिक निरीक्षण कर सोयाबीन उपार्जन कार्य का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने उपस्थित किसानों से उपार्जन के दौरान आ रही समस्याओं के बारे में पूछताछ की। ग्राम सक्तापुर के वेयरहाउस में किसान मनोज पटेल ने बताया कि वह सोनतलाई निवासी है और आज सुबह ही आया था, उसकी सोयाबीन की तुलाई हो चुकी है। कलेक्टर श्री सिंह ने इस दौरान तौल कांटे, वारदाने की उपलब्धता, वारदाने की सिलाई व्यवस्था, नमी मापक यंत्र की उपलब्धता के संबंध में कृषि व सहकारिता विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली। इस दौरान एसडीएम अशोक डेहरिया, जनपद पंचायत खिरकिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रवीण इवने तथा तहसीलदार खिरकिया राजेंद्र पवार व तहसीलदार सिराली आरके झरबड़े सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
Views Today: 4
Total Views: 192