–अभियान के पहले दिन आज इन गांवों में आयोजित होंगे समस्या निवारण शिविर
अनोखा तीर, हरदा। प्रत्येक वर्ष 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष भारत सरकार द्वारा 19 से 24 दिसम्बर तक सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है। सुशासन सप्ताह के तहत प्रशासन गांव की ओर अभियान 19 दिसम्बर से प्रारम्भ होगा जो कि 25 दिसंबर तक जारी रहेगा। सुशासन सप्ताह के तहत प्रशासन की टीम गांव-गांव जाकर ग्रामीणों के आवेदन प्राप्त कर उनका निराकरण करेगी। कलेक्टर आदित्य सिंह ने जिले के सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि ‘प्रशासन गांव की ओरÓ अभियान के तहत गांव-गांव में ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिये शिविर आयोजित करें और ग्रामीणों को उनके गांव में ही शासकीय सेवाएं उपलब्ध कराएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि ग्रामीणों को अपने आवेदनों के निराकरण के लिये विकासखण्ड या जिला स्तर पर आकर सरकारी कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें, यह सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि सुशासन सप्ताह के तहत प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत 19 दिसंबर को हरदा विकासखंड के ग्राम डगावानीमा, झाड़पा नवीन, काकरड़ा, गूथानीया, भाट परेटिया व छिदगांव में शिविर आयोजित होंगे। इसके अलावा 19 दिसंबर को ही खिरकिया विकासखंड के ग्राम चौकड़ी, खुदीया, मांदला, मोरगड़ी व सोमगांव कला में शिविर आयोजित होंगे। सुशासन सप्ताह के तहत 19 दिसंबर को ही टिमरनी विकासखंड के ग्राम छीदगाव मेल, कायदा, रेहटगांव, सोडलपुर, टेमागांव में शिविर आयोजित होंगे।
Views Today: 2
Total Views: 62