सशक्त वाहिनी की छात्राओं के बीच खो-खो मैच मे सुकन्या टीम विजेता रही

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित

हरदा- महिला एवं बाल विकास विभाग के “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत संचालित सशक्त वाहिनी कक्षाओं में छात्राओं को पुलिस भर्ती एवं अन्य व्यवसाय में रोजगार के लिए आवश्यक मार्गदर्शन एवं खेल संबंधी प्रशिक्षण दिया जाता है। सशक्त वाहिनी कक्षाओं की छात्राओं को जिले के अधिकारी भी समय समय पर मार्गदर्शन देने के लिए आते है। महिला सशक्त वाहिनी में पंजिकृत छात्राओं को निःशुल्क स्टेशनरी एवं पुस्तकों की व्यवस्था भी की जाती है।
रविवार को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहयोग से नेहरू स्टेडियम हरदा में फिजिकल क्लास का आयोजन किया गया। उसके बाद सुकन्या टीम एवं लाड़ली टीम के बीच खो-खो मैच का आयोजन किया गया सुकन्या टीम ने निर्धारित समय 7 मिनट की पारी में लाडली टीम के 6 खिलाड़ी आउट किए , जबकि लाडली टीम ने सुकन्या टीम के 4 खिलाड़ी आउट किए, इस तरह मैच में सुकन्या टीम विजेता रही। सुकन्या टीम के सभी खिलाड़ियों को कलेक्टर आदित्य सिंह और पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने गोल्डन मेडल प्रदान किए। इस अवसर पर विजेता टीम की कप्तान नंदनी को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मोनो छपे प्रथम ट्राफी प्रदान की गई। इसी तरह उपविजेता टीम की कप्तान अंजू सिलारे को भी द्वितीय ट्रॉफी प्रदान की गई। इस कार्यक्रम के आयोजन में खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ब्लॉक महिला समन्वयक सुश्री सलमान खान का विशेष सहयोग रहा।

Views Today: 2

Total Views: 474

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!