अनोखा तीर, हरदा। आयुष विभाग द्वारा आयुष पद्धति से संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में प्रत्येक माह की 14 तारीख को आयुष्मान आरोग्य शिविर आयोजित किए जा रहे है। इसी क्रम में शनिवार को आयुष्मान आरोग्य केंद्रों पर शिविरों का आयोजन किया गया। जिला आयुष अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि यह शिविर ‘महिलाओं के लिए स्वास्थ्य संबंधी आयुष सेवाएंÓ थीम के अनुसार आयोजित किया गया। शिविर में रोगियों का रोग निदान कर नि:शुल्क औषधि वितरण किया गया एवं स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी गई। डॉ. वर्मा ने बताया कि आयुष विभाग के अंतर्गत जिले में सात आयुष्मान आरोग्य केंद्र बिच्छापुर, बालागांव, चारखेड़ा, पड़वा, तजपुरा, गहाल और छिदगांव मेल में संचालित है। शासन के निर्देश अनुसार इन आयुष्मान केन्द्रों में नवंबर 2024 से अक्टूबर 2025 तक प्रत्येक माह की 14 तारीख को आयुष्मान आरोग्य शिविर आयोजित किए जाएंगे।
Views Today: 4
Total Views: 196