शहर के प्रमुख चौराहों पर रात्रि में अलाव जलाने के दिए निर्देश
हरदा- कलेक्टर आदित्य सिंह और पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने शुक्रवार रात को हरदा शहर के बस स्टैंड परिसर में नगर पालिका हरदा द्वारा संचालित “रैन बसेरा” का आकस्मिक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने रैन बसेरे में सीसीटीवी संबंधी व्यवस्थाएं देखीं। इस दौरान उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलेश पाटीदार को रैन बसेरे में आने वाले यात्रियों के लिए बिस्तर, पेयजल जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक श्री चौकसे ने इस दौरान बस स्टैंड परिसर में पुलिस सहायता केंद्र की व्यवस्था पुन प्रारंभ करने के संबंध में भी निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम हरदा कुमार शानू देवड़िया तथा राजस्व एवं पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। इसके अलावा कलेक्टर श्री सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री चौकसे ने रेलवे स्टेशन चौराहे पर नगर पालिका परिषद द्वारा की गई अलाव की व्यवस्था देखी, और मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिए कि शहर के विभिन्न सार्वजनिक चौराहों पर शीत ऋतु को ध्यान में रखते हुए रात्रि काल में अलाव की व्यवस्था की जाए। उन्होंने घंटाघर पहुंचकर वहां अलाव की व्यवस्था भी देखी। कलेक्टर श्री सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री चौकसे ने खंडवा रोड स्थित संत रविदास चौराहा पहुंचकर वहां पुलिस सहायता केंद्र की व्यवस्था फिर से प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री पाटीदार ने कलेक्टर श्री सिंह को बताया कि शहर के प्रताप टॉकीज चौराहा, टांक चौराहा, वृद्ध आश्रम, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व घंटाघर सहित प्रमुख चौराहों पर शीत ऋतु में रात्रि काल के लिए अलाव की व्यवस्था नगर पालिका द्वारा कराई गई है।
Views Today: 2
Total Views: 38