प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना का लाभ लेकर साजिद खान ने शुरू किया सेंटिग का कार्य

देवास- शासन की योजना का लाभ पाकर जिले के बेरोजगार युवा रोजगार तो पा रहे हैं साथ ही दूसरे लोगों को भी रोजगार प्रदान कर रहे हैं। इन्हीं योजनाओं का लाभ पाने वालों में कन्‍नौद निवासी साजिद खान पिता अब्दूल अजीज खान है, जिन्‍होंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना का लाभ लेकर सेंटिग का कार्य प्रारंभ किया।
साजिद खान को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के बारे में विस्तृत जानकारी जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र देवास द्वारा प्रदाय की गई। ऑनलाइन पोर्टल पर ऋण
प्रकरण तैयार कराकर मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक कन्नौद द्वारा 05 लाख रूपये का ऋण सेन्टिग सेवा कार्य के लिए स्वीकृत किया गया। साजिद खान द्वारा सेंटिग कार्य प्रारंभ कर अन्‍य दो व्यक्तियों को रोजगार प्रदाय किया जा रहा है। योजना अनुसार शासन द्वारा ऋण के लिए 1.25 लाख रूपये की मार्जिनमनी सहायता भी प्रदाय की गई है।
योजना का लाभ मिलने और सेंटिग कार्य प्रारम्‍भ होने से साजिद खान काफी प्रसन्न है। उनके द्वारा बैंक की किस्त भी नियमित चुकाई जा रही है। आत्मनिर्भर बनने से साजिद खान प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को हृदय से धन्यवाद दे रहे है।

Views Today: 2

Total Views: 50

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!