हितग्राहियों के आधार अपडेशन के लिए ग्राम स्तर पर लगेंगे शिविर

schol-ad-1

 

अबगांवकला व जिजगांव में आज लगेगा आधार शिविर

अनोखा तीर, हरदा। शासन के निर्देश अनुसार राजस्व महा अभियान 3.0 के तहत किसानों के फार्मर रजिस्ट्री, खसरे आधार लिंकिंग एवं पीएम किसान सम्मान निधि के पात्र हितग्राहियों के ई केवायसी अपडेट कराने के उद्देश्य से हंडिया तहसील क्षेत्र में ग्राम स्तर पर 26 दिसम्बर तक आधार शिविर आयोजित किए जाएंगे। जारी कार्यक्रम अनुसार 9 दिसम्बर को अबगांवकला व जिजगांव तथा 10 दिसम्बर को कोलिपुरा, कुंजरगांव, खेड़ीनीमा व भमोरी में आधार शिविर आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार 11 दिसम्बर को बागरूल व हीरापुर, 12 दिसम्बर को करणपुरा व बिछौलामाल तथा 13 दिसम्बर को सोनतलाई व पांचातलाई में आधार शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा 14 दिसम्बर को नीमगांव व छिदगांव, 16 दिसम्बर को धनगांव व कायागांव, 17 दिसम्बर को झालवा व रेलवा, 18 दिसम्बर को पचौला व ऊंवा, 19 दिसम्बर को खेड़ा व रातातलाई, 20 दिसम्बर को अजनासरैयत व भादूगांव, 21 दिसम्बर को अतरसमा, बैड़ी व देवतलाब, 23 दिसम्बर को साल्याखेड़ी व नयापुरा, 24 दिसम्बर को सींगौन व मांगरूल तथा 26 दिसम्बर को हंडिया व बैंसवा में आधार शिविर आयोजित किया जाएगा।

Views Today: 6

Total Views: 118

Leave a Reply

error: Content is protected !!