गीता जयंती महोत्सव के लिए सौंपे दायित्व  

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। प्रदेश में आगामी 11 दिसंबर को ‘गीता जयंतीÓ के अवसर पर सभी जिला मुख्यालयों पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित होगा। इस जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिये संयुक्त कलेक्टर संजीव नागू को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जारी आदेश अनुसार कार्यक्रम स्थल पर फोटो प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम व गीता श्लोक एवं व्याख्यान की सम्पूर्ण व्यवस्था के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को दायित्व सौंपा गया है। इसी तरह सभी कृष्ण मंदिरों, न्यास एवं अन्य संस्थाओं के सहयोग से विशेष कार्यक्रम एवं कृष्ण मंदिरों की साफ-सफाई, श्रृंगार व रौशनी की व्यवस्था के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत हरदा को दायित्व सौंपा गया है। जारी आदेश अनुसार स्थानीय गौशालाओं में कार्यक्रम के आयोजन के लिए उप संचालक पशु चिकित्सा सेवा को दायित्व सौंपा गया है। इसी तरह गीता जयंती के अवसर पर कारागारों में गीता पाठ के आयोजन के लिए जेल अधीक्षक जिला जेल हरदा को दायित्व सौंपा गया है।

Views Today: 2

Total Views: 226

Leave a Reply

error: Content is protected !!