अनोखा तीर, हरदा। शुक्रवार को भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर शहर के अंबेडकर चौक स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर और माल्यार्पण कर अजाक्स अधिकारी-कर्मचारी संगठन ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर संगठन की जिलाध्यक्ष सीमा निराला ने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने अपना जीवन वंचित लोगों की मदद करने और जाति के आधार पर पूर्वाग्रह का मुकाबला करने करने के लिए समर्पित कर दिया। एक विद्वान, मानवाधिकार कार्यकर्ता और समाज सुधारक के रूप में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर सिर्फ संविधान के निर्माता नहीं थे, बल्कि वह सामाजिक उत्थान अर्थशास्त्री, गरीबों के मसीहा व नारी उत्थान के अग्रदूत भी रहे। इस दौरान अजाक्स पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश मसकोले, उपाध्यक्ष डॉ प्रेमनारायण इवने, सुभाष मसकोले, ज्योति परते, वेलसिंह मेहता, बालाराम आहके, अनीता दमाडे, फूलसिंह उईके, जयस जिलाध्यक्ष राकेश काकोड़ीया, जीडी दूधे, हरिराम मंडराई, पीसी पोर्ट, रामचंद्र अहिरवार, पुरुषोत्तम पट्टा आदि संगठन के लोग मौजूद रहे।
Views Today: 2
Total Views: 384