–अब आंगनबाड़ी के कुपोषित बच्चों को दे रहे हैं ताजा दूध
अनोखा तीर, हरदा। कलेक्टर आदित्य सिंह द्वारा हरदा जिले में नवाचार के रूप में हृदय अभियान प्रारंभ किया गया है। इस अभियान केतहत 59 दूरस्थ ग्रामों को चिन्हित कर शामिल किया गया है। इन गांवों के कुपोषित बच्चों को कुपोषण मुक्त करने के उद्देश्य से मोरिंगा पाउडर और मिल्क पाउडर आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके बेहतर सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। कलेक्टर आदित्य सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन के इस नवाचार से कुपोषित बच्चों की ग्रेड में काफी सुधार देखने को मिला है। उन्होंने बताया कि हरदा जिले के 225 में से 169 बच्चों की ग्रेड में सुधार हुआ है। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि इस नवाचार को आगे बढ़ाते हुए अब आंगनबाड़ी केंद्रों में कुपोषित बच्चों को 1 दिसम्बर से आगामी तीन माह तक 250 मिली लीटर दूध प्रतिदिन प्रति बच्चे के मान से उपलब्ध कराया जाने लगा है। ग्रामीण आजीविका मिशन के समूहों द्वारा गांव के दूध उत्पादक किसानों से दूध लेकर इन कुपोषित बच्चों को देना शुरू कर दिया गया है। कुपोषण निवारण संबंधी इस पूरी योजना का व्यय जिला खनिज निधि, ग्राम पंचायत और जन सहयोग से किया जाएगा।
Views Today: 4
Total Views: 136