–दो दिवसीय संभाग स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन
अनोखा तीर, हरदा। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय हरदा द्वारा संभाग स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। दो दिवसीय आयोजन के पहले दिन 3 दिसंबर को महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति, विशिष्ट अतिथि विजय अग्रवाल प्राचार्य शासकीय आदर्श महाविद्यालय हरदा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ.अरुण सिकरवार प्राचार्य प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस द्वारा की गई। टूर्नामेंट में विभिन्न जिलों की कुल 9 टीमों ने हिस्सा लिया। इस टूर्नामेंट का पहला मैच एनएमव्ही नर्मदापुरम महाविद्यालय तथा गृह विज्ञान पीजी कॉलेज नर्मदापुरम के बीच खेला गया, जिसमें 8- 2 से एनएमव्ही महाविद्यालय विजेता रहा। इसके पश्चात बैरसिया कॉलेज और एमएलबी भोपाल के मध्य दूसरा मैच खेला गया। जिसमें 4-3 से बैरसिया महाविद्यालय विजेता रहा। तीसरा मैच हरदा और भैंरूंदा महाविद्यालय के बीच हुआ जिसमें 5- 3 से हरदा ने विजय प्राप्त की। चौथा मैच बीएसएसएस महाविद्यालय भोपाल और सीहोर कॉलेज के बीच हुआ जिसमें 5-3 से बीएसएसएस कॉलेज भोपाल विजेता रहा। पांचवा मैच पिपरिया और एनएमव्ही कॉलेज नर्मदापुरम के बीच हुआ, जिसमें 6-0 से एनएमव्ही कॉलेज विजेता रहा, लीग स्टेज का अंतिम मैच हरदा और विदिशा के बीच खेला गया, जिसमें 5- 3 से हरदा विजेता रहा। पहला सेमीफाइनल बीएसएसएस भोपाल और नर्मदापुरम एनएमव्ही नर्मदापुरम कॉलेज के बीच हुआ, जिसमें 5- 3 से एनएमव्ही नर्दापुरम कॉलेज विजेता रहा। दूसरा सेमीफाइनल प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस हरदा कॉलेज और बैरसिया कॉलेज के बीच हुआ जिसमें हरदा कॉलेज ने एक तरफा मुकाबले में 6-0 से बैरसिया कॉलेज को हराकर फाइनल में जगह प्राप्त की।
बालिका वर्ग का हैंडबॉल टूर्नामेंट का फाइनल प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय हरदा और एनएमव्ही कॉलेज नर्मदापुरम के बीच खेला गया, जिसमें 6-3 से हरदा कॉलेज ने नर्मदापुरम कॉलेज को हराया। मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट हरदा महाविद्यालय की अंकिता धुर्वे रही है। इस पूरे टूर्नामेंट में रेफरी का दायित्व गौतम विश्वकर्मा, हिमांशु धुर्वे, विकास पांडे और करण लोगरे दीपक विश्वकर्मा आदि ने निभाई। विजेता टीम को प्राचार्य सहित खेलकूद क्रीड़ा प्रभारी डॉ.सीपी गुप्ता, स्पोर्ट्स ऑफिसर राहुल सराठे, डॉ.दीपिका बेठे, डॉ.निर्मला डोंगरे, डॉ.धर्मेंद्र कोरी, डॉ. रश्मि सिंह, मनीष परसाई, डॉ आशा गायकवाड, डॉ वंदना मगरदे, डॉ.रवींद्र सोनपुरे, डॉ.शितिका वरकले, डॉ.पारसनाथ बेले, डॉ.एमएल सूर्यवंशी, अनिल कौशल आदि ने बधाई दी। कार्यक्रम का सफल संचालन बसंत राजपूत और डॉ.दीपिका सेठे ने किया।