–विश्व दिव्यांग दिवस पर बच्चों ने अपनी प्रतिभा का किया प्रदर्शन
अनोखा तीर, हरदा। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बागरूल के प्रांगण में दिव्यांग बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न हुए। इस कार्यक्रम में विधायक डॉ. आरके दोगने, पूर्व मंत्री कमल पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र शाह, उपाध्यक्ष दर्शनसिंह गेहलोत व कलेक्टर आदित्य सिंह सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने दिव्यांग विद्यार्थियों की रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता में शामिल बच्चों का उत्साहवर्द्धन किया। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए विधायक डॉ. आर.के. दोगने ने कहा कि दिव्यांगजन भी देश और प्रदेश के विकास में बराबरी से भागीदारी कर रहे हैं। उन्होने विधायक निधि से सीडब्ल्यूएसएन दिव्यांग छात्रावास के लिये 1.25 लाख रूपये स्मार्ट बोर्ड क्रय करने हेतु स्वीकृत करने की घोषणा की। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में 136 दिव्यांग बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों व खेल प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता की। पूर्व मंत्री कमल पटेल ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांगों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं होती है। उन्हें मदद की नहीं बल्कि सहयोग व मार्गदर्शन की जरूरत होती है। ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है, जिसमें दिव्यांगजन पीछे हों। कलेक्टर श्री सिंह ने इस अवसर पर कहा कि वर्ष 1992 से दिव्यांग दिवस 3 दिसम्बर को हर साल मनाया जाता है। इस वर्ष दिव्यांग दिवस की थीम ‘लीडरशिपÓ है। उन्होने कहा कि चाहे खेल हो या शिक्षा, दिव्यांग किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। दिव्यांगजनों ने हर क्षेत्र में अपनी पहचान स्थापित की है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शाह ने इस अवसर पर कहा कि दिव्यांगता किसी भी क्षेत्र में बाधक नहीं है। आज दिव्यांग विद्यार्थी भी कलेक्टर व कमिश्नर बन रहे है। उपाध्यक्ष श्री गेहलोत ने सभी दिव्यांगजनों को दिव्यांग दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिता में शामिल विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार दिए गए। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी डीएस रघुवंशी, डीपीसी बलवन्त पटेल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एचपी सिंह तथा उपसंचालक सामाजिक न्याय कमलेश सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।