नहर निर्माण के लिए कृषि भूमि अधिग्रहण पर किसानों की आपत्ति

 

चौकड़ी के किसानों ने कहा नहर की आवश्यकता नहीं

अनोखा तीर, हरदा। मंगलवार को जनसुनवाई में खिरकिया तहसील के ग्राम चौकड़ी के किसानों ने नहर के लिए की जार कृषि भूमि अधिग्रहण पर आपत्ति लेते हुए आवेदन दिया है। आवेदन देते हुए किसानों ने बताया कि पूर्व में मुख्य नहर निकाले जल संसाधन विभाग के निकाले जाने के बाद अब पुन: माईनर नहर के लिए कृषि भूमि अधिगृहित किए जाने का सूचना पत्र जारी किए गए है, जबकि हमारी कृषि भूमि नाले या अपने निजी जल स्त्रोतों से सिंचित कर ली जाती है। हमें इस भूमि को अधिगृहित कर निकाली जा रही मुख्य नहर या माईनर नहर की आवश्यकता नहीं है। इसके लिए हम बार-बार आपत्ति लिखित में जबाबदार अधिकारियों को एवं विभाग एवं जनसुनवाई में कलेक्टर महोदय को दे चुके है। यदि हमारी भूमि को सिंचाई के लिए पानी देना है तो नहर पाईप लाईन से दिया जाए। हमारे ग्राम में शहीद इलापसिंह नहर का सर्वे भी हो चुका है।अगर हम किसानों को सिंचाई के लिए आवश्यकता भविष्य में होती है तो हम इस शहीद इलापसिंग नहर योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। इसलिए वर्तमान में हम छोटे-छोटे किसानों की भूमि से बार-बार जल संसाधन विभाग की माचक नहर परियोजना आदि के लिए हमारी भूमि से मुख्य नहर, माईनर नहर आदि के लिए भूमि अधिगृहण पर रोक लगाकर न्याय और सुरक्षा प्रदान की जाएं।

Loading

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!