गिरमिट गैंग को पकड़ने में मिली पुलिस को बड़ी सफलता

schol-ad-1

 

तीन साल में १२ चोरियों को अंजाम देने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार, पांच फरार साथियों की जा रही तलाश

-७ लाख ४६ हजार के जेवरात बरामद

अनोखा तीर, हरदा। सिराली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। क्षेत्र में तीन सालों में हुई करीब 12 चोरियों के मामले के आरोपी गिरमिट गैंग के पांच सदस्यों को पुलिस ने धरदबोचा है। साथ ही पकड़े गए आरोपियों से चोरी किए गए जेवरात भी पुलिस ने जब्त किए हैं। जिनकी कीमत करीब ७ लाख 46 हजार रुपए है। शनिवार को एसपी ऑफिस मे प्रेस कान्फ्रेंस कर इसका खुलासा किया गया है। एसपी अभिनव चौकसे ने बताया कि बीती 21 नवंबर को सिराली थाना पुलिस ने ग्राम गहाल के सरकारी स्कूल के पास डकैती की योजना बना रहे पांच आरोपियों को पकड़ा था, जिसमें उन्होंने गांव के पटेल के यहां डकैती करने की प्लानिंग करना बताया और घटना को अंजाम देने लिए वह यहां आए थे। पकड़े गए सभी आरोपियों से कड़ी पूछताछ की गई तो उन्होंने सिराली थाना क्षेत्र के ग्राम जात्राखेड़ी, भगवानपुरा, महेंद्रगांव, दीपगांवकला, नहालीकला, रोलगांव और छीपाबड़ थाना क्षेत्र में चोरियां करना कबूल किया है, जिसके पास से साढ़े सात लाख रुपए मूल्य के जेवरात भी बरामद हुए है। जबकि गैंग के पांच आरोपियों की तलाश जारी है। पकड़े गए पांचों आरोपी पारदी है। जो हमेशा अलग-अलग डरों में रहते हैं। वहीं हरदा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापारी बनकर जाकर रैकी कर ऐसे घरों को चिह्नित करते थे। जहां से भागना आसान हो। साथ ही जिन घरों में लकड़ी के दरवाजे लगे हो, उसे अपना निशाना बनाते थे। लकड़ी के दरवाजे को गिरमिट से खोलना आसान होता था। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी पूरी प्लानिंग के साथ चोरी की घटना को अंजाम देते थे। पकड़े गए आरोपियों में राजेंद्र उर्फ फुटीम पिता जगदीश पारधी उम्र 28 साल निवासी ग्राम धावड़ाघाट थाना शिवपुर, विनोद पिता मंशाराम राठौर उम्र 40 सल निवासी ग्राम नांदियाखेड़ा थाना किल्लोद जिला खंडवा, अरूण पिता मंशाराम राठौर उम्र 32 साल निवासी ग्राम धावड़ाघाट थान शिवपुर जिला नर्मदापुरम, रामजीवन पिता कालीचरण चौहान उम्र 29 साल निवासी ग्राम कुक्षी थाना किल्लोद औरा रामविलास पिता ठाकुरलाल राठौर उम्र 52 साल निवासी ग्राम नांदियाखेड़ा है। सिराली थाना टीआई निकिता विलसन ने बताया कि 21 नवंबर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के ग्राम गहाल में सरकारी स्कूल के पास रात 12:30 बजे 7-8 व्यक्ति बाइक लेकर खड़े है। जिसके पास थैले में हथियार भी है। जो गांव में किसी चोरी की मंशा से खड़े हुए है। पुलिस ने तीन अलग-अलग टीमें बनाकर मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। जहां पर छह सात व्यक्ति स्कूल की दीवार के पास छिपे बैठे थे। जो आपस मे गांव के किसी पटेल के यहां डकैती करने की योजना बना रहे थे। जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची सभी आरोपी भागने लगे। जिन्हें घेराबंदी करके पकड़ा गया। आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, हाथ में पकड़ा एक गिरमिट, तीन मोबाइल, थैले में रखे पेंचिस, पेचकस, टामी रॉड और लोहे का बका, रस्सी को जब्त किया है। उन्होंने बताया कि सभी आरोपी रहते कही है और आधार कार्ड दूरी जगह के है। जो कि अलग-अलग जगह डेरों में रहकर अपना जीवन यापन कर चोरियां करते है।आरोपियों को पकड़ने में सिराली थाना प्रभारी निकिता विल्सन, उपनिरीक्षक जितेन्द्र वैष्णव, उपनिरीक्षक हेमंत पांडे, एएसआई जितेन्द्र सिंह राजपूत, संजय शर्मा, कमल किशोर मांझी, हेड कॉन्स्टेबल प्रमोद साहू, वीरेन्द्र युवने, आरक्षक सुनील ईवने, राहुल राजपूत, संदीप कुजूर, रविन्द्र कवरेती, रविन्द्र गौतम, सैनिक राजेश बिल्लौरे, संतोष शेजकर व साइबर सेल के एसआई उमेश ठाकुर, आरक्षक लोकेश सतपुते की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Views Today: 4

Total Views: 122

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!