अनोखा तीर, हरदा। हरदा में सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने बुधवार को एक आरोपी से 4 किलो 65 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। पुलिस के अनुसार ग्राम उड़ा के पास फोरलेन पर टिमरनी रोड पर वाहनों की चेकिंग के दौरान एक युवक हाथ में थैली लेकर हरदा की ओर आते हुए दिखाई दिया। युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस को आशंका हुई तो उसका पीछा किया, जिसके बाद नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों ने उसे कुछ दूरी पर घेराबंदी कर पकड़ लिया। पकड़े जाने पर आरोपी ने बताया कि उसकी थैली में गांजा रखा हुआ है। आरोपी की पहचान टंकी मोहल्ला निवासी शरद पिता फूलचंद सौदे के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से 4 किलो 65 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। थाना प्रभारी अनिल गुर्जर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। आरोपी को पकड़ने में हेडकांस्टेबल दुर्गेश सेंगर, कमलेश अहिरवार, आरक्षक वीरेंद्र राजपूत और नगर सुरक्षा समिति के सदस्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
Views Today: 2
Total Views: 120