अनोखा तीर, हरदा। हरदा की अजनाल नदी स्थित स्टाप डेम के पास बुधवार को एक युवक का शव मिला है। सूचना मिलने पर आसपास के लोगों की भीड़ इक_ा हो गई। इसके बाद सूचना पर सिविल लाइन पुलिस भी मौके पर पहुची। शव तीन से चार दिनों पुराना होकर पूरी तरह से सड़ चुका है। सिविल लाइन थाना प्रभारी संतोष चौहान ने बताया कि स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे। शव को पानी से बाहर निकालकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। फिलहाल मौत के कारणों का कोई पता नहीं चला है। उन्होंने बताया कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा कि मौत पानी में डूबने से हुई है या किसी अन्य कारण से। पुलिस मृतक की पहचान के लिए प्रयास कर रही है।
Views Today: 10
Total Views: 74