अनोखा तीर, हरदा। सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर सोयाबीन की खरीदी शुरू कर दी है। लेकिन अब इसकी प्रक्रिया पर सवाल खड़े होने लगे है। इसमें खरीदी के बाद किसान को तीन से सात दिन में भुगतान करने के लिए कहा गया था लेकिन खरीदी के १५ दिनों बीत जाने के बाद भी किसानों के खाते में भुगतान नहीं आया है। किसान कांग्रेस के मोहन विश्नाई ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि जिले मे सोयाबीन समर्थन मूल्य पर खरीदी के १५ दिन बाद भी पैसा नहीं मिल पाया है। जबकि सरकार ने किसानों को तीन से सात दिन मे भुगतान करने का आश्वासन दिया था। लेकिन आज १५ दिन हो गए है किसान परेशान है, किसानों को खाद बीज के लिए साहूकारों से ब्याज पर पैसा लेना पड़ रहा है। किसान अपने गहने बैंको मे गिरवी रख कर खाद- बीज खरीद रहे है अपनी सोयाबीन बेचने के बाद किसान अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है । एक तो सरकार ने २५ दिन बाद सोयाबीन की खरीदी शुरू की और अब किसानों को भुगतान नहीं दिया जा रहा है। जिले मे लगभग ७० हजार किसान अपना पंजीयन कराते है, लेकिन इस बार पोर्टल बंद होने के कारण मात्र २१ हजार किसानों ही पंजीयन करा पाए है। उनका भी भुगतान सरकार नहीं कर पा रही है। सरकार को किसानों के पंजीयन के लिए पुन: पोर्टल चालू करना चाहिए और खरीदी की मात्रा ८ क्विंटल हेक्टेयर से बड़ा कर १४ क्विंटल हेक्टेयर करना चाहिए साथ ही एक दिन मे किसानों की ४० क्विंटल सोयाबीन का बिल बनना चाहिए। किसान कांग्रेस सरकार एवं जिला प्रशासन से मांग करती है की किसानों को तत्काल सोयाबीन का भुगतान किया जाए एवं अन्य मांगे भी मानी जाए अन्यथा किसान कांग्रेस को आंदोलन का रूख करना पड़ेगा।
Views Today: 8
Total Views: 98