धुमधाम से मनाया भगवान श्री काल भैरव का जन्मोत्सव

खरगोन। शनिवार को भगवान श्री काल भैरव का जन्मोत्सव शहर के विभिन्न काल भैरव मंदिरों में धुमधाम से मनाया। सुबह से ही शहर के विभिन्न काल भैरव मंदिरों में रूद्राभिषेक, पूजन-अर्चन और आरतियों का दौर चला, जो देर रात्रि तक चला। इसी के अंतर्गत कुंदा नदी तट स्थित श्री काल भैरव मंदिर में भी भगवान श्री काल भैरव का जन्मोत्सव बड़ी धुमधाम से मनाया। यहां प्रातः 10 बजे भगवान श्री काल भैरव का रूद्राभिषेक एवं शाम 7.30 बजे भव्य श्रृंगार कर महाआरती की गई। मंदिर समिति के राकेश वर्मा, संदीप भावसार, अंतिम गोस्वामी व हेमंत श्रीमाली ने बताया कि शनिवार भगवान काल भैरव का जन्मोत्सव होने से बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए और भगवान काल भैरव का पूजन-अर्चन किया। वही क्षेत्रीय विधायक बालकृष्ण पाटीदार भी कुंदा नदी तट स्थित श्री काल भैरव मंदिर में दोपहर में हुई जन्म आरती में शामिल हुए।

इन मंदिरों में भी हुए अनुष्ठान
शनिवार को काल भैरव का जन्मोत्सव जमींदार मोहल्ला स्थित श्री काल भैरव मंदिर, ब्राह्मणपुरी स्थित श्री बाल भैरव मंदिर, गोल बिल्डिंग स्थित श्री काल भैरव, मंदिर में मनाया गया। इसके अलावा श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर में विराजित श्री काल भैरव, कालिका मंदिर सहित मां वाघेश्वरी माता मंदिर, बाकी माता मंदिर व शीतला माता मंदिर में विराजित काल भैरव का जन्मोत्सव धुमधाम से मनाया गया।

Views Today: 6

Total Views: 296

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!