4 सट्टेबाजो को 7015 रूपये का सट्टा खिलाते पकडा

ANOKHATEER.COM हरदा पुलिस ने अवैध सट्टेबाजी के खिलाफ अभियान चलाते हुए कार्यवाही की है। जिसके अंतर्गत पुलिस ने शहर के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर चार सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में पुलिस ने सट्टा खिला रहे व्यक्तियों से कुल 7015 रूपये एवं सट्टे के रिकॉर्ड भी जब्त किए हैं। पुलिस को शहर में चल रहे अवैध रूप से सट्टेबाजी की खबर रोजाना मिल रही थी, जिस पर पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे नें अभियान के रूप में कार्यवाही की गई, पुलिस अधीक्षक ने टीम बनाकर रवाना किया गया जिसमें बडी सफलता प्राप्त हुई। पुलिस टीम नें सकुर कालोनी से साबिर पिता शब्बीर खान उम्र 30 साल, जय शक्ति होम से दुर्गादास पिता निर्भयदास उम्र 45 वर्ष, बस स्टैण्ड निवासी अजय पिता दरबार सिंह भाटिया को कृषि उपज मंडी हरदा में सट्टा खिलाते हुये पकड़ा एवं बस स्टैण्ड से फिरोज खान पिता शौजाद खान को पकडकर पव्लिक गेम्बलिंग एक्ट अधिनियम 1976 की धारा 4ए के तहत कार्यवाही की गई। अवैध सट्टे पर की इस कार्यवाही में निरीक्षक अंजना पाटिल महिला थाना, उनि अनिल गुर्जर , उनि जीपी रम्हारिया, सउनि संदीप कुशवाह, प्रआर 259 कमलेश, प्रआर 21 दुर्गेश सेंगर, आर. 326 वीरेन्द्र, चालक संजू चौहान की विशेष भूमिका रही। थाना प्रभारी अनिल गुर्जर ने बताया कि अवैध सट्टेबाजी समाज के लिए एक गंभीर समस्या है और इसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करना आवश्यक है। इस अभियान का उद्देश्य न केवल अवैध सट्टेबाजी को रोकना है, बल्कि इसे जड़ से खत्म करना भी है।

Views Today: 2

Total Views: 252

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!