जिले की सीबीएसई स्कूलो के बिच हुई भाषण और वाद विवाद प्रतियोगिता

हरदा- सरस्वती विद्या मंदिर सीबीएसई हायर सेकेंडरी विद्यालय इंदौर रोड हरदा में सीबीएसई के अंतर्गत सहोदय स्कूल काम्प्लेक्स इंटर स्कूल तात्कालिक भाषण जूनियर ग्रुप तथा वाद विवाद प्रतियोगिता सीनियर ग्रुप प्रतियोगिता संपन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ इस अवसर पर मंच पर मुख्य अतिथि श्रीमती लवलीना सिंह प्राचार्य (एकेडमिक हाइट्स स्कूल टिमरनी), विनय शर्मा (प्राचार्य ,सरस्वती विद्या मंदिर CBSE हरदा ), निर्णायक गण के रूप में राष्ट्रपति पुरस्कार सम्मानित श्रीमती मीरा शर्मा (व्याख्याता, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला हरदा), ज्ञानेश चौबे (प्राचार्य साधना हायर सेकेंडरी स्कूल), त्रिलोक शर्मा (प्राचार्य मॉडल स्कूल), डॉ उमाकांत शर्मा (प्रोफेसर एलबीएस कॉलेज हरदा) की विशिष्ट उपस्थिति में तात्कालिक भाषण जूनियर ग्रुप तथा सीनियर ग्रुप में वाद विवाद प्रतियोगिता संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में हरदा जिले के 9 सीबीएसई स्कूल- नॉलेज पब्लिक स्कूल टिमरनी, संस्कार विद्यापीठ हरदा, द फाउंडेशन ऑफ़ एजूकेशन हरदा, सूर्योदय ग्लोबल एकेडमी खिरकिया, सेंट मैरी स्कूल हरदा, एकेडमिक हाइट्स टिमरनी, दिल्ली स्कूल ऑफ़ एजूकेशन सोडलपुर, सनफ्लावर स्कूल हरदा तथा होली फेथ स्कूल हरदा सम्मिलित हुए। तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता जूनियर ग्रुप में प्रथम स्थान पर सेंटमैरी स्कूल हरदा, द्वितीय स्थान संस्कार विद्यापीठ हरदा तृतीय स्थान पर अकादमी हाइट्स टिमरनी के प्रतिभागी गोल्ड सिल्वर एवं ब्राॅज़ मेडल तथा सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत हुए। वही वाद विवाद प्रतियोगिता सीनियर ग्रुप के पक्ष में प्रथम स्थान पर समान अंक प्राप्त करते हुए दो प्रतिभागी एकेडमिक हाइट टिमरनी और होली फेथ स्कूल हरदा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं संस्कार विद्यापीठ के प्रतिभागी ने द्वितीय स्थान, सनफ्लावर स्कूल की प्रतिभागी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाद विवाद प्रतियोगिता के विपक्ष में सेंट मैरी स्कूल के प्रतिभागी ने प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान पर होली फेथ स्कूल हरदा तथा संस्कार विद्यापीठ हरदा के प्रतिभागी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इन सभी प्रतिभागियों को गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल तथा ब्रॉन्ज मेडल और सर्टिफिकेट वितरित किए। संस्था प्राचार्य विनय शर्मा जी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Loading

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!