हरदा- जिले के वनग्रामों में निवासरत ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने तथा योजनाओं की जानकारी उन्हें देने के उद्देश्य से कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देश पर जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। इन शिविरों में ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण तो किया ही जा रहा है साथ ही ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी बताया जा रहा है ताकि ग्रामीणजन इन योजनाओं के बारे में जान सकें और योजनाओं का लाभ उठाने के लिये आगे आएं। इसी क्रम में 20 नवम्बर को टिमरनी विकासखण्ड के वनग्राम राजाबरारी में शिविर आयोजित होगा। इस शिविर में राजाबरारी, उंचाबरारी, महागांव व टेमरूबहार के ग्रामीण शामिल होंगे। इसके अलावा वनग्राम रातामाटी में अब 22 नवम्बर को शिविर आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में रातामाटी, बिटिया व जूनापानी के ग्रामीण सम्मिलित होंगे। ये शिविर प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित किये जायेंगे। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी जिला व खण्ड स्तरीय अधिकारियों को इन शिविरों में उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं।