शहरी क्षेत्र के स्कूल व अस्पतालों का फायर सेफ्टी ऑडिट कराएं

कलेक्टर ने मुख्य नगर पालिका अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश

अनोखा तीर, हरदा। कलेक्टर आदित्य सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में मुख्य नगर पालिका अधिकारियों की बैठक लेकर नगरीय विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में उन्होने निर्देश दिए कि शहरी क्षेत्रों में स्थित स्कूलों, अस्पतालों और अन्य बड़े भवनों का फायर सेफ्टी ऑडिट नियमित रूप से कराते रहें। उन्होने कहा कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी अपने क्षेत्र के एसडीएम और एसडीओपी के साथ समन्वय स्थापित कर बाजार में दुकानदारों बैठक व्यवस्था बेहतर बनाएं तथा शहरी क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे हर दुकान के बाहर लगवाने के लिए व्यापारियों को प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में यातायात सुचारू बनाने के लिए वाहन पार्किंग व्यवस्था सुधारें। बैठक में संयुक्त कलेक्टर सतीश राय एवं हरदा, सिराली, टिमरनी व खिरकिया के मुख्य नगर पालिका अधिकारी भी मौजूद थे।कलेक्टर श्री सिंह ने सभी सीएमओ से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र के वृद्ध पेंशनर्स की ई-केवायसी प्रक्रिया शत-प्रतिशत कराएं। उन्होने सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने के संबंध में जागरूकता लाने के लिए भी निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, अमृत 2.0 योजना, राजस्व वसूली, कायाकल्प अभियान, स्वच्छ भारत मिशन, पीएम स्वनिधि योजना तथा स्वनिधि से समृद्धि योजना की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होने नगरीय क्षेत्र में संचालित विकास कार्यों की भी समीक्षा की तथा निर्माण कार्य समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को दिए।

Loading

Leave a Reply

error: Content is protected !!