नपा की अतिक्रमण हटाओ मुहिम

शहर से दो पक्के अतिक्रमण को जेसीबी से हटाया

-सभी वार्ड प्रभारीयों को दिया जा रहा नोटिस, वार्ड में अतिक्रमण पाए जाने पर होगी कार्रवाई

Oplus_0

अनोखा तीर, हरदा। शहर में अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर पालिका द्वारा मुहिम चलाई जा रही है। जिसमें सभी व्यापारियों को अतिक्रमण हटाने हेतु मुनादी कराई जा रही है, इसके बाद भी यदि अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है, तो कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाया जा रहा है। बुधवार को नगर पालिका अमले नेें दो अतिक्रमण हटाए। जिसमें एसडीएम कोर्ट के आदेश पर अन्नापुरा मस्जिद की जमीन पर अवैध रूप से बनी पक्की दुकान और गणेश चौक पर गोकुल एम्पोरियम के गोदाम पर जेसीबी से अतिक्रमण को हटाया गया। गणेश चौक पर दुकान संचालक द्वारा नाली पर अतिक्रमण कर गोदाम तैयार कर लिया गया था। दुकान संचालक ने दुकान के पिछले हिस्से में नाली पर करीब तीन फीट पक्का निर्माण कर शटर लगा लिया था। नगर पालिका ने अतिक्रमण हटाने को लेकर नोटिस जारी किया था। दुकानदार नगर पालिका को महिलाओं के लिए टॉयलेट बनाए जाने की बात कह रहा था।नगर पालिका अमला दुकान के पीछे बने करीब तीन फीट चौड़े और 15 फीट लंबे अतिक्रमण को हटाने जेसीबी लेकर पहुंचा तो दुकान संचालक ने 10 मिनट की मोहलत मांगी। सीएमओ ने शटर खुलवाया तो वहां रैक में कपड़े रखे हुए। इस पक्के अतिक्रमण को नपा अमले ने जेसीबी से हटाया। अन्नपुरा मस्जीद की जमीन पर तीन साल पूर्व किए गए नए निर्माण में अतिक्रमण कर्ता द्वारा पक्की दुकान बना ली गई तो जिसका कोर्ट में कैस चल रहा था एएसडीएम कोर्ट के आदेश के बाद जेसीबी से हटाकर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।इनका कहना है…सीएमओ कमलेश पाटीदार ने बताया कि दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने को लेकर लगातार मुनादी कराई जा रही है। गोकुल एम्पोरियम के संचालक अभय अग्रवाल ने नोटिस के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया। जिसके बाद जेसीबी से पीछे का हिस्सा हटाया गया है। सीएमओ पाटीदार ने कहा कि नगर में सभी वार्डों के प्रभारियों को नोटिस दिया जा रहा है। यदि किसी स्थान पर बिना अनुमति के पक्का निर्माण या अतिक्रमण किया जाता है तो संबंधित वार्ड प्रभारी पर कार्यवाही की जाएगी, जिससे अतिक्रमण बढ़ने की संभावना कम रहेगी।

Loading

Leave a Reply

error: Content is protected !!