–पार्क, मंदिर की जगह को लील गए अतिक्रमणकारी
अनोखा तीर, हरदा। शहर में वर्षों पहले काटी गई दर्जनों कॉलोनियों को अभी तक अवैध का दर्जा ही प्राप्त है। इन कॉलोनियों को जिस भी कॉलोनाईजर ने काटा था, वहां थोड़ी-थोड़ी जगह मंदिर, पार्क और खेल मैदान के लिए छोड़ी गई थी। आज स्थिति यह है कि अधिकांश कॉलोनियों में या तो कॉलोनाईजर ने ही बाद में उस जगह को प्लॉट के रूप में बेच दिया है या अगल-बगल वाले लोगों ने उस पर पक्के अतिक्रमण कर लिए हैं। वर्षों से अवैध से वैध होने की राह तांक रही इन कॉलोनियों में रहने वाले लोग आज तक मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। अवैध होने के कारण शासन प्रशासन भी कॉलोनियों पर ध्यान नहीं देता है। जिन लोगों द्वारा वर्षों पहले कॉलोनियां काटकर प्लाट बेचे थे, वह लोग भी लापता की श्रेणी में ही शामिल हैं। नपा प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ मुहिम चलाई जा रही है, यदि प्रशासन चाहे तो अवैध कॉलोनियों में पार्क और मंदिर की जगह को अतिक्रमण से मुक्त करा सकता है।