कलेक्टर ने ग्राम बोरी के शिविर में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

schol-ad-1

अनोखा तीर, हरदा। जिले के वनग्रामों में निवासरत ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने तथा योजनाओं की जानकारी उन्हें देने के उद्देश्य से जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों में ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण तो किया ही जा रहा है साथ ही ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी बताया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को टिमरनी विकासखण्ड के वनग्राम बोरी में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में कलेक्टर श्री सिंह ने उपस्थित ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शिविर में प्राप्त शिकायतों व समस्याओं संबंधी आवेदनों का आज ही निराकरण करें।हितग्राहियों को सौंपे स्वीकृति पत्रशिविर में जनजातीय कार्य विभाग द्वारा भगवान बिरसामुण्डा स्वरोजगार योजना के तहत तीन हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। इनमें रामस्वरूप पुत्र मनीराम को लोडिंग वाहन क्र करने के लिये 11.95 लाख रूपये, राहुल काजले को किराना दुकान के लिए 1.80 लाख तथा प्रीतम पुत्र दयाराम को एमपी ऑनलाइन कियोस्क व फोटोकॉपी दुकान स्थापित करने के लिए 2 लाख रूपये के स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए।

Views Today: 2

Total Views: 164

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!