अयोध्या से पधारे संतों का शाल-श्रीफल देकर किया सम्मान

अनोखा तीर, हरदा। ग्राम भादुगांव स्थित गौमुखमठ श्रीराम जानकी मंदिर में श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या से संत महंतों का आगमन हुआ, जिनका स्वागत मठ के मंहत ओमकार जी महाराज एवं ग्रामवासियों ने पुष्पवर्षा से किया। फलाहार एवं भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें संतों ने महाप्रसादी का आनंद लिया। राम जन्मभूमि मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अयोध्या से पधारे महंत श्री देवेंद्र जी महाराज बड़ी जगह दशरथ महल, रसिक पीटाधीश्वर जन्मजय जानकी घाट बड़ा स्थल, मानसमंजुलदास जी महाराज लखनऊ एवं रामलखन दास जी महाराज जबलपुर ने बताया कि वे मां नर्मदा की परिक्रमा पर निकले हैं एवं ओंकारेश्वर दर्शन के पश्चात महाकालेश्वर ज्योर्तिलिंग दर्शन को उज्जैन पहुंचेंगे। संतों ने अपने उदगार व्यक्त करते हुए बताया कि गौमुख मठ काफी पुराना है एवं पूर्व महंत का अयोध्या से गहरा संबंध रहा। वहीं वर्तमान महंत ओमकारदास जी महाराज भी रामजन्म भूमि आंदोलन से जुड़े हुए थे। साथ ही गौमुख मठ को उन्नति के शिखर पर पहुंचाया है। अपनी नर्मदा परिक्रमा के उद्देश्य के संदर्भ बताते हुए उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य सनातन धर्म के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना एवं जनमानस को सनातन के प्रति जागृत करना है। अंत में महंत ओमकार दास जी ने शाल श्रीफल एवं दक्षिणा देकर संतों की विदाई की।

Views Today: 2

Total Views: 198

One Response

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!