अनोखा तीर, हरदा। शहर के गोलापुरा स्थित गोसांई मंंदिर परिसर मेें शनिवार को भजन कार्यक्रम हुआ। इसमें गोटेगांव के दीक्षित बंधु रामगोपाल दीक्षित व रामस्वरूप दीक्षित ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। शहर के गंगोत्री पटेल परिवार को ओर से अपनी मां द्रोपती बाई के निधन पर भजन कार्यक्रम रखा था। मौजूद लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान तपन भौमिक, जितेन्द्र लटोरिया, देवेन्द्र पटेल, प्रमोद पटेल, प्रदीप किट्टी पटेल, प्रकाशचंद वशिष्ठ, श्याम शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Views Today: 2
Total Views: 160