सीपीआर देने वाले एसीपी अजय तिवारी को लाईफ सेविंग अवॉर्ड

schol-ad-1

अनोखा तीर, भोपाल। पर्यावरण संस्कृति संरक्षण एवं मानव कल्याण ट्रस्ट से सुशील कुमार, अस्तित्व जैन, रमेश जैन ने आज एसीपी एजेके अजय तिवारी से भेंट कर उनके द्वारा किए गए मानवीय सेवा कृत्य के लिए जीवन रक्षक सर्टिफिकेट, गांधी खादी कुर्ता, मिठाई भेट की एवं साधुवाद व्यक्त किया। ज्ञात हो कि छोला दशहरा मैदान में रावण दहन कार्यक्रम के दौरान भीड़ में एसीपी एजेके अजय तिवारी ने तत्परता, दक्षता पूर्वक सीपीआर देकर एक युवक की जान बचाई थी। वह अचानक गिरकर बेहोश हो गया था। ड्यूटी पर तैनात एसीपी तिवारी ने बताया कि भीड़ के बीच युवक अचानक गिर गया था, उसे हार्ट अटैक आया था। ऐसे में आठ मिनट सीपीआर देने पर उसे होश आया।

Views Today: 6

Total Views: 236

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!