अनोखा तीर, हरदा। बीएचआरसी ग्रुप तथा रिलाएबल सोशल वेलफेयर सोसायटी हरदा ने दीपावली मिलन समारोह दीपोत्सव का आयोजन किया। इस अवसर पर राम जी का भव्य दरबार सजाया गया तथा श्री राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान जी की सजीव झांकी का चित्रण किया। रंगारंग आतिशबाजी के बीच आर्केस्ट्रा गु्रप द्वारा मधुर गीतों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के दौरान बीएचआरसी ग्रुप तथा रिलाएबल सोसायटी द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्रदान की गई है। सिवनी मालवा तथा हरदा क्षेत्र में रिलाएबल सोसायटी के साथ क्षेत्र में बेहतर सेवा कार्य करने वाले समाजसेवियों का सम्मान किया गया। संस्था अध्यक्ष डॉ.विशाल सिंह बघेल का जन्मदिन भी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, विभिन्न सामाजिक संगठन के पदाधिकारी, चिकित्सक, समाजसेवी, महिला एवं बच्चे उपस्थित रहे। डॉ विशाल सिंह बघेल ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Views Today: 2
Total Views: 118