अनोखा तीर, हरदा। एआई और फिनटेक विथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के संयोजन से सूचना एवं वित्तीय सेवाओं में क्रांति आ रही है। इस क्षेत्र में रोजगार की असीम संभावनाएं हैं, अत: प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय हरदा में आईआईटी दिल्ली के सहयोग से दो नवीन रोजगारोन्मुखी सर्टिफिकेट कोर्स- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तथा फिनटेक विथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रारंभ किए गए हंै। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. संगीता बिले ने बताया कि प्रत्येक सर्टिफिकेट कोर्स हेतु महाविद्यालय में 8-8 सीटें निर्धारित है यह कोर्स 90 घंटे का रहेगा। कोर्स में प्रवेश प्राप्त करने हेतु 5 नवंबर को महाविद्यालय में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है यह प्रवेश परीक्षा ऑफलाइन होगी तथा प्रवेश परीक्षा में जनरल नालेज, रीजनिंग और कंप्यूटर से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे उनको हल करने के लिए निर्धारित 1 घंटे का समय रहेगा। प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए पंजीकृत विद्यार्थी को 5 नवंबर को सुबह 10 बजे महाविद्यालय में आईडी और प्रवेश स्लिप के साथ उपस्थित होना अनिवार्य होगा। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और फिनटेक कोर्स में प्रवेश के लिए यह परीक्षा एक महत्वपूर्ण अवसर है, और विद्यार्थियों को इसके लिए अच्छी तैयारी करनी चाहिए। परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले 8-8 विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट कोर्स में प्रवेश दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी महाविद्यालय के भौतिक शास्त्र विभाग में संपर्क कर सकते हैं।
Views Today: 2
Total Views: 202