७ फीट लंबे और ११ किलो वजनी अजगर का किया रेसक्यू

schol-ad-1

अनोखा तीर, हरदा। गुरूवार को मुक्तिधाम के पीछे अजनाल नदी पर जाल में फसे एक अजगर का रेसक्यू किया गया। सर्प मित्र दिनेश चंदेल ने बताया कि गुरूवार को मुक्तिधाम में कार्य करने वालों ने उन्हें फोन कर बुलाया। जब वह वहां पहुंचे तो अजनाल नदी में बह कर आए एक जाल में अजगर फसा हुआ था। जिसको बिना देर किए निकाला गया। अजगर को बाहर निकालने पर देखा तो उसको चोट लगी हुई थी। जिसका उपचार कर जोगा के जंगलों में सुरक्षित छोड़ दिया गया है। अजगर लंबाई ७ फीट थी और वजन १४ किलो था। यह दुसरी बार है जब चंदेल द्वारा अजगर को सुरक्षित जंगलों में छोडा गया है। इससे पहले एक साल पूर्व पिपलिया स्थित नदी से अजगर को निकाला गया था।

Views Today: 2

Total Views: 160

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!