बेटी की हत्या करने वाले आरोपी पिता की फंदे से लटकी मिली लाश-पुलिस को जेब से मिला सुसाइड नोट

schol-ad-1

पत्नी के अवैध संबंध होने का जिक्र, पुलिस जांच में जुटी

अनोखा तीर, हरदा। बेटी की हत्या करने वाले मामले में नया मोड़ आया है। आरोपी पिता का शव जंगल में एक पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका मिला। वहीं पुलिस को उसके जेब से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उनसे अपनी पत्नी के एक युवक के साथ अवैध संबंध होना बताया है। बेटियों पर हमला करने के बाद फरार हुए आरोपी प्रदीप कुल्हारे ने सुसाइड कर लिया है। गुरुवार सुबह उसका शव जंगल में पेड़ से लगे फंदे पर मिला। पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट भी बरामद किया है। इससे पहले बुधवार शाम को हंडिया में भंवर तालाब गांव के पास जंगल में 2 साल की श्रेया का शव मिला था और 5 साल की बड़ी बहन सहस्त्रा अचेत हालत में मिली थी। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने भोपाल रिफर कर दिया था। घटना के बाद से ही आरोपी पिता को पुलिस तलाश रही थी। शव के पास से पुलिस को एक बंद मोबाइल, एक पेन और एक सुसाइड नोट मिला। सुसाइड नोट में पत्नी के हरदा निवासी सुनिल से अवैध संबंध होने तथा सुनिल के द्वारा बार-बार यह कहने की छोटी बैटी तो मेरी है के कारण उसने घटना को अंजाम देते हुए आत्महत्या की है। पुलिस द्वारा मृतक की पत्नी और सुनिल तथा परिजनों से मामले में पूछताछ कर जांच की जा रही है।यह था मामलाएएसपी आरडी प्रजापति ने बताया कि बुधवार को भंवर तालाब में रहने वाले प्रदीप के छोटे भाई प्रवीण ने हंडिया थाने आकर गुमशुदगी दर्ज कराई। उसने बताया कि प्रदीप मंगलवार शाम करीब 4 बजे बेटियों को लेकर घर से निकला था। दुकान से कुरकुरे दिलाकर बाइक से अपने खेत के पास के जंगल की तरफ चला गया था। देर रात तक न तो प्रदीप और न ही बच्चियां घर लौटीं। थाने से लौटने के दौरान उसे भंवर तालाब और हीरापुर के बीच एक खेत के पास प्रदीप की बाइक नजर आई। कुछ ही दूरी पर दोनों बच्चियां पड़ी थीं। उसने फोन से पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों की मदद से दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। गुरूवार सुबह आरोपी पिता का शव पुलिस को मिला जिसके पास से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने पत्नी के सुनिल नामक युवक से अवैध संबंध होना और सुनिल के द्वारा बार-बार छोटी बेटी को अपनी कहना लिखा है। सुनिल हरदा का रहने वाला है और मृतक की पत्नी का मायका भी हरदा में ही है। सुनिल का मृतक के यहां आना-जाना लगा रहता था। पुलिस द्वारा मृतक की पत्नी और सुनिल को अभिरक्षा में लेकर पूछताक्ष की जा रही है। पूर्ण जांच के बाद ही सही बात पता चल पाएगी।

Views Today: 2

Total Views: 290

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!