अनोखा तीर, हरदा। खंडवा बायपास चौराहे स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में सात दिवसीय रामार्चन एवं शिव पूजन की शुरुआत गुरुवार को हुई। पहले दिन दोपहर को पंडितों के मार्गदर्शन में विधि-विधान से पूजन हुआ। पंडित लक्ष्मणाचार्य ने बताया कि दीपोत्सव के शुभ अवसर पर 24 से 30 अक्टूबर तक प्रतिदिन सुबह 8 बजे से रामार्चन होगा। रामार्चन में पुष्प, अक्षत, तुलसी सहित अन्य चीजों से रामार्चन होगा। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से पूजन में शामिल होने का आग्रह किया है।
Views Today: 2
Total Views: 158