अनोखा तीर, हरदा। जिले के टिमरनी व हरदा विकासखण्ड के 42 वनग्रामों में निवासरत वनवासियों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने तथा योजनाओं की जानकारी उन्हें देने के उद्देश्य से गांव-गांव में क्लस्टर कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं। कलेक्टर आदित्य सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये है कि इन शिविरों में प्राप्त आवेदनों का मौके पर ही निराकरण करें। उन्होने बताया कि शिविर के लिए कुल 42 वनग्रामों को 10 क्लस्टर्स में बांटा गया है तथा प्रत्येक क्लस्टर में 5 से 8 पंचायतें एवं 15 से 20 ग्राम सम्मिलित किए गए हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि 25 अक्टूबर को टिमरनी विकासखण्ड के वनग्राम लाखादेह में शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसमें लाखादेह, बड़झिरी, सिंगोड़ा, बंशीपुरा इन्द्रपुरा, चुरनी, बापचा व बोबदा के ग्रामीण शामिल होंगे। ये शिविर प्रात: 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित किए जाएंगे।ग्रामीणों की समस्याओं का होगा निराकरणकलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि इन शिविरों में ग्रामीणों के जाति प्रमाण-पत्र बनवाने, वनाधिकार अधिनियम के निरस्त दावों का पुन:परीक्षण, मुद्रा योजना के तहत वनवासियों को स्वरोजगार हेतु मदद दिलाने, स्थानीय ग्रामीणों का प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए पंजीयन कराने, ग्रामीणों के नये बैंक खाते खुलवाने, अटल पेंशन योजना व अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ दिलाने के लिये फार्म भरवाने, समग्र पंजीयन, आधार पंजीयन की कार्यवाही करने, अनुसूचित जाति, जनजाति व पिछड़ा वर्ग को छात्रवृत्ति संबंधी योजनाओं का लाभ दिलाने जैसी कार्यवाही इन शिविरों में की जाएगी। कैम्प के आयोजन के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कैम्प प्रभारी होंगे तथा इनके मार्गदर्शन में ब्लाक प्रबन्धक आजीविका मिशन, बैंक प्रबन्धक, सचिव तथा ग्राम रोजगार सहायक शिविर आयोजन में सहयोग करेंगे।
Views Today: 2
Total Views: 112