वनग्राम बड़वानी में ग्रामीणों को दी सरकार की योजनाओं की जानकारी

schol-ad-1

अनोखा तीर, हरदा। जिले के टिमरनी व हरदा विकासखण्ड के 42 वनग्रामों में निवासरत वनवासियों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने तथा योजनाओं की जानकारी उन्हें देने के उद्देश्य से गांव-गांव में क्लस्टर कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को ग्राम बड़वानी में आयोजित शिविर में उपस्थित अधिकारियों ने ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। शिविर में कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने उपस्थित ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान आयोजित स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। आगामी 25 अक्टूबर को वनग्राम लाखादेह में इसी तरह का शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसमें लाखादेह, बड़झिरी, सिंगोड़ा, बंशीपुरा इन्द्रपुरा, चुरनी, बापचा व बोबदा के ग्रामीण शामिल होंगे।

Views Today: 2

Total Views: 282

One Response

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!