पिता के साथ लापता हुई दो बेटी, एक की मिली लाश

schol-ad-1

अनोखा तीर, हंडिया। जिले के हंडिया थाना क्षेत्र के ग्राम भवरतलाब और हीरापुर के बीच जंगल में दो बेटियां संदिग्ध अवस्था में मिली। मौके पर पास में जाकर देखने पर दो साल की मासूम बेटी की मौत हो चुकी थी। वहीं 5 साल की बेटी बेहोश अवस्था में मिली। घटना की सूचना मिलते ही हंडिया थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ देर शाम गांव पहुंचे। जहां घटनास्थल पर मासूम बालिका के शव का और घटनास्थल का मौका मुहायना कर पंचनामा बनाया गया। वहीं बेहोश अवस्था में मिली 5 साल की मासूम को हरदा जिला अस्पताल भिजवाया गया। मृतक मासूम के चाचा ने बताया कि मंगलवार शाम 4 बजे मेरा भाई प्रदीप डॉक्टर के पास जाने का बोलकर मोटरसाइकिल से दोनों बेटियों के साथ घर से निकला था। देर शाम जब वो वापस नहीं आया तो हमने रिश्तेदारों में आसपास पता किया। लेकिन कुछ भी पता नहीं चला।आज गांव भवर तलाब और हीरापुर के बीच जंगल में उनकी मोटरसाइकिल मिली और दोनों भतीजी वहां पड़ी मिली। जिसमें 2 साल की मासूम शिया की मौत हो चुकी थी। वही बड़ी बेटी 5 साल शहस्त्रा बेहोश मिली। उसे हरदा अस्पताल भिजवा दिया गया। जहां से उसे भोपाल रिफर किया है। दोनो बेटियों के पिता अभी भी लापता दोनो बेटी का पिता अभी भी लापता है। उसका कोई पता नहीं चल पाया है। इधर हंडिया पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

Views Today: 2

Total Views: 200

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!