सोहागपुर– सतपुड़ा टाइगर रिजर्व मढ़ई में रविवार को सुबह की सफारी के दौरान पर्यटकों को एक साथ चार टाइगर दिखाई दिए। इस टाइगर फैमली को देखकर पर्यटक रोमांचित हुए। सुबह की सफारी के दौरान हल्की बारिश में चार टाइगर एक साथ पर्यटकों को जिप्सियों के रास्ते पर बैठे हुए नजर आए। इस खूबसूरत नजारे को देखकर पर्यटक काफी खुश हुए कुछ देर बाद यह सभी टाइगर रास्ते से उठकर जंगल में ओझल हो गए। कुछ पर्यटकों ने इस खूबसूरत नजारे को अपने मोबाइल के कमरे में कैद किया जो कि अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे है। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व मढ़ई के एसडीओ अंकित जामोद ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को सुबह की सफारी के दौरान पर्यटकों को बाघिन T62 अपने तीन वयस्क शावकों के साथ जंगल में विचरण करती हुई दिखाई दी है।