टेकरी पर नवरात्र के बाद खुली दान पेटियां, 9 दिन में 45 लाख से ज्यादा का दान

मलेशिया और थाईलैंड के सिक्के, बंद हुए 500 के नोटों का भी आया चढ़ावा

अनोखा तीर, देवास। सोमवार को शारदीय नवरात्र के बाद माता टेकरी स्थित दोनों माता मंदिरों की करीब 21 दानपेटियां खोली गई। जिसमें इन नौ दिनों में करीब 45 लाख 51 हजार 200 रुपए दान के रूप में प्राप्त हुए हैं। दान राशि की गिनती में राजस्व विभाग व पुलिस विभाग ने करीब 100 अधिकारी कर्मचारी शामिल थे। दान पेटियों में चांदी सोने के आभूषण सहित अन्य रकम थी। वहीं हर बार की तरह इस बार भी विदेश से मां के लिए दान आया है। जिसमें मलेशिया और थाईलैंड की 1-1 सिक्के की करेंसी भी दान पेटी से निकली। साथ ही नेपाल का भी एक सिक्का निकला है। इस बार पिछले साल की तुलना में ज्यादा दान प्राप्त हुआ है। इसके साथ ही बंद हुए 500 के 8 नोट भी दान पेटी से निकले।दानपेटी में मन्नत की पर्चियां भी मिलीदान पेटी में मन्नत की कई चिट्ठीयां भी मिली हैं। वैसे तो माता टेकरी आने वाले श्रद्धालु अपनी आस्थानुसार दानपेटियों में दान देते है। लेकिन कुछ माता भक्त ऐसे भी होते हैं जो माता से अपनी मन्नत को लेकर पत्र भी लिखते हैं। दान पेटियों में ऐसे ही कुछ पत्र राजस्व अमले को मिले हैं। जिसमें भक्तों ने मां से अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए बातें लिखी है।

Loading

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!