पांच दिवसीय महायोग ध्यानकुंभ का आयोजन

schol-ad-1


अनोखा तीर, हरदा।  पिरामिड मैडिटेशन चैनल हिन्दी द्वारा इस वर्ष अक्टूबर माह में पांच दिवसीय महा योग-ध्यान कुंभ का आयोजन करने जा रहा है, जो बुधवार 16 अक्टूबर को शाम 5 बजे से प्रारंभ होगा और 20 अक्टूबर को संपन्न होगा। इस वर्ष इसका केंद्रीय विषय ध्यान, संगीत और आत्मज्ञान है। इस कार्यक्रम में 5 दिन लगभग 10 हजार लोग 16 घंटे संगीत ध्यान करेंगे। जिससे पूरी पृथ्वी में सकारात्मक ऊर्जा का अदभूत संचार होगा और समस्त मानव जाति के जीवन की गुणवता एवं समय कल्याण पर निश्चित ही प्रभाव होगा। इस कार्यक्रम में आध्यात्मिक विज्ञान के विभिन्न विषयों, जैसे, बाह्य अनुवांशिक तंत्र तंत्रिका विज्ञान  संबंधी विषयवस्तु, क्वांटम शक्ति द्वारा उपचार की पद्धतियां, श्वसन क्रिया संबंधी कार्यशालाएं, प्रमुख गुरुओं द्वारा आध्यात्मिक प्रयोगों पर परिचचर्चा, लाइव संगीत आधारित ध्यान सत्र आदि नि:शुल्क आयोजित किए जाएंगे। महायोग ध्यानकुम्भ  का प्रसारण वैश्विक स्तर पर 10 करोड़ से अधिक घरों तक ऋषिकेश की पावन भूमि से करेंगे, जिसके माध्यम से मां गंगा की दिव्य अनुभूति घर-घर तक पहुंच सके।  

Views Today: 2

Total Views: 292

Leave a Reply

error: Content is protected !!