स्वच्छता ही सेवा अभियान के समापन पर निकाली जागरुकता रेली

schol-ad-1


अनोखा तीर, हरदा। राष्ट्रीय सेवा योजना का जिला स्तरीय स्वच्छता ही सेवा अभियान मेरा युवा भारत अभियान कार्यक्रम का समापन हुआ। जिसमें प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय हरदा, हरदा डिग्री कॉलेज हरदा, हरदा आदर्श कॉलेज हरदा, लाल बहादुर शास्त्री व्यवसायिक अध्ययन कालेज हरदा के स्वयं सेवकों ने हरदा घंटाघर पर महात्मा गांधी एवं सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण कर स्वच्छता की शपथ संयुक्त रूप से ली गईं। इसके पश्चात हरदा मुख्य मार्ग से महात्मा गाँधी का स्वरुप बनाकर  स्वयंसेवक ने स्वच्छता की अपील की। साथ ही स्वच्छता ही सेवा रैली का आयोजन किया गया। जिसे घंटाघर से चांडक चौराहा, पोस्ट ऑफिस चौराहा होते हुए सब्जी मंडी तक रैली का आयोजन हुआ। इसके बाद सब्जी मंडी परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया और कचरे व पन्नियों को एकत्रित कर नगरपालिका की गाड़ी में निस्तारण हेतू डाला गया। तत्पश्चात मानव श्रृंखला बनाकर समापन किया गया।  इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठन हरदा सतेन्द्र सिंह परिहार, सीपी गुप्ता, डॉ.रश्मि सिंह, डॉ.मनोरमा चौहान, तपिश सोलंकी, छाया लोंगरे, दिनेश मेहरा, सहायक प्राध्यापक नीरज गुर्जर, प्रभुदयाल उमरिया सहित राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र एवं छात्रा उपस्थित थे।

Views Today: 6

Total Views: 274

Leave a Reply

error: Content is protected !!