एलबीएस कॉलेज से निकाली जागरुकता रैली

schol-ad-1

अनोखा तीर, हरदा। एलबीएस कॉलेज हरदा में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों ने  रैली एवं नारों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत रैली निकालकर स्वच्छता की शपथ ली। रैली महाविद्यालय के प्रांगण से प्रारंभ होकर नई सब्जी मंडी पहुंची। एनएसएस के स्वयंसेवको द्वारा जनता को नारे लगाकर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। महाविद्यालय के उपप्राचार्य संजय भार्गव द्वारा विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने एवं लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की अपील की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

Views Today: 2

Total Views: 152

Leave a Reply

error: Content is protected !!