सड़क हादसे में घायल वृद्ध महिला की मौत


अनोखा तीर, हरदा।
सोमवार की देर शाम जिला मुख्यालय पर सड़क का स्पीड ब्रेकर एक वृद्ध महिला की मौत का कारण बन गया। जानकारी के अनुसार हंडिया थाना क्षेत्र के ग्राम पचोला में रहने वाला लक्ष्मीचंद और उसकी मां प्रेमबाई किसी रिश्तेदार के यहां होने वाले रसोई के कार्यक्रम में शामिल होने धनगांव जा रहे थे। इसके पहले दोनों हरदा के विकास नगर में रहने वाली अपनी मौसी के यहां मिलने के लिए कुछ देर रुके थे। जिसके बाद बाइक से धनगांव के लिए निकले। इस दौरान हरदा की कृषि उपज मंडी में पंच पिपलेश्वर महादेव मंदिर के सामने बने ऊंचे स्पीड ब्रेकर में संतुलन बिगड़ने से बाइक से गिर गई। जिसके चलते बुजुर्ग महिला के सिर में गम्भीर चोटें आई थी जिसे तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन सिर से खून अधिक बहने से महिला ने देर रात अस्पताल में दम तोड़ दिया। मंगलवार सुबह शव का पीएम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।

Views Today: 2

Total Views: 74

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!