अनोखा तीर, हरदा। नहर से सिंचाई की समस्या को लेकर जिला पंचायत में हो रही जनसुनवाई में पहुंचे गोगिया के किसान। कलेक्टर से गुहार लगाते हुए किसान रमेश पटेल, देवी सिंह खेरवा, धर्मेंद्र पटेल, अधिवक्ता आनंद चोयल ने बताया कि हम गांव गोगिया के किसान हैं। हमारे खेतों मे नहर से सिंचाई की जाती रही है, जो इकडालिया माईनर से होती है। इकडालिया माईनर से एक माईनर ग्राम सन्यासा की तरफ जाती है। इकडालिया एवं सन्यासा वाले मुहाने पर सन्यासा के कुछ किसानों द्वारा नहर को और अधिक गहरीकरण कर दिये जाने से नहर का पानी पूरा सन्यासा माईनर की ओर चला जाता है । जिससे ग्राम गोगिया क्षेत्र के कृषकों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता है और उनकी फसलो को नुकसानी होती है। जब इस संबंध में उन किसानों से बात की जाती है तो वह विवाद की स्थिति उत्पन्न कर देते है। आज हमारे द्वारा इस संबंध में कलेक्टर को एक शिकायती आवेदन देकर समस्या का निराकरण कराने की मांग की गई है। किसानों की शिकायत पर कलेक्टर आदित्य सिंह ने जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री को मामले की जांच कर किसानों की समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिए है।
Views Today: 2
Total Views: 162