शुभ मुहूर्त में पदभार ग्रहण करेंगे चीफ सेक्रेटरी अनुराग जैन

पितृपक्ष में ज्वाइनिंग से बचने दो दिन बाद का लिया निर्णय

दैनिक अनोखा तीर। कड़वे दिनों में अच्छा काम भला कौन करता है। शायद यही विचार मध्यप्रदेश के नये प्रशासनिक मुखिया के जहन में आया ओर उन्होंने अपने आज पदभार ग्रहण करने का विचार त्याग दिया। जानकारी अनुसार प्रदेश के नए मुख्य सचिव अनुराग जैन संभवतः पितृपक्ष के बाद नवरात्रि के पहले दिन यानी तीन अक्टूबर को कार्यभार ग्रहण कर सकते हैं।अनुराग जैन की मप्र वापसी और चीफ सेक्रेटरी बनने का कथानक किसी तेज रफ्तार थ्रिलर वेब सीरिज जैसा रहा।इसमें जितना रोचक मामला मध्यप्रदेश में रहा।उतना ही दिल्ली में भी देखा गया है।मुख्य सचिव अनुराग जैन का कार्यकाल अगस्त 2025 तक रहेगा।अभी तक जो पैटर्न देखने को मिला है।उसके मुताबिक उनको एक्सटेंशन भी दिया जा सकता है।अनुराग जैन मध्यप्रदेश में लोक सेवा गारंटी एक्ट लाने में अहम भूमिका निभा चुके हैं।जैन टेनिस के अच्छे खिलाड़ी हैं।मध्य प्रदेश में और केंद्र में कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।मध्य प्रदेश के नए मुख्य सचिव अनुराग जैन की वापसी से मध्य प्रदेश में मुख्य सचिव वेतनमान में स्वीकृत पदों से अधिक अफसर हो जाएंगे।राज्य सरकार अनुराग जैन के लिए एक माह के लिए मुख्य सचिव वेतनमान का पद कैबिनेट से स्वीकृत कराएगी।अनुराग जैन की ज्वाइनिंग के बाद जो पहले कैबिनेट होगी उसी में यह पद स्वीकृत कराया जाएगा।

Views Today: 2

Total Views: 134

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!