राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी की जयंती पर सभी अधिकारी श्रमदान करें

कलेक्टर लोक निर्माण विभाग बारिश के दौरान खराब हुई सड़कों की मरम्मत कराएं

नर्मदापुरम:- कलेक्टर सोनिया मीना की अध्यक्षता में सोमवार 30 सितबंर को कलेक्ट्रेट कार्यालय के रेवा सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई, सीएम हेल्पलाइन, अधिकारियों द्वारा (शालाओं, छात्रावासों, आंगनबाड़ी एवं स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र) निरीक्षण रिपोर्ट, निराश्रित गोवंश, समग्र एवं पेंशन प्रकरणों में ईकेवायसी, संबल पंजीयन एवं आयुष्मान कार्ड, भिक्षावृत्ति निवारण, सुशासन, सामुदायिक वन अधिकार पत्र आदि विषयों पर विस्तार से समीक्षा की गई।

      कलेक्‍टर सोनिया मीना ने बैठक में मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत को निर्देश दिए कि सार्थक एप में कौन-कौन विभाग एंट्री नहीं कर रहा है, उसकी जानकारी से अवगत कराएं। उन्होंने शालाओं, छात्रावासों, आंगनबाड़ी एवं स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र के निरीक्षण के संबंध में संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। और कहा कि जिन अधिकारियों ने शालाओं, छात्रावासों, आंगनबाड़ी एवं स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र का निरीक्षण नहीं किया है वे कर ले। बैठक में अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के दौरान जो अवलोकन किया उसके बारे बताया गया कि निरीक्षण के दौरान क्‍या-क्‍या कमी और क्या सुधार हुआ है। कलेक्‍टर ने कहा कि सभी अधिकारी ये सुनिश्चित करें कि आंगनबाड़ी केंद्रों का अधिक से अधिक निरीक्षण करें। उन्होंने समस्‍त विभाग प्रमुख से कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान का द्वितीय चरण में पौधारोपण कर वायुदूत एप में एंट्री करें।

      कलेक्‍टर ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशनों के हितग्राहियों का समग्र पोर्टल पर आधार ई-केवाईसी करें उन्होंने संबल योजना के तहत लंबित पंजीयनों के प्रकरणों के निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सीईओ, सीईओ एवं श्रम विभाग को निर्देश दिए कि ई-केवायसी एवं संबल के पुराने प्रकरणों को जांच करके उनका त्वरित निराकरण करें।

       कलेक्‍टर ने समय सीमा की बैठक में समस्‍त विभाग प्रमुखों से कहा कि शासकीय कर्मचारियों को समयमान, वेतनमान एवं क्रमोन्नति आदि का लाभ नियमानुसार समय पर मिले। उन्होंने कहा कि समयमान, वेतनमान एवं क्रमोन्नति के लंबित प्रकरणों की जानकारी और उन्हें समय सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समयमान, वेतनमान एवं क्रमोन्नति के प्रकरण शेष न रहे।

      कलेक्टर ने बैठक में समस्‍त जनपद सीईओ से कहा कि जिन- जिन जनपद पंचायत में विस्‍थापित ग्राम हुए है वहां पर मूलभूत सुविधा मुहैया कराए। वहां पर स्‍कूल, स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र आदि सुविधा मुहैया कराने के निर्देश उन्‍होने समस्‍त जनपद सीईओ को दिए।

      कलेक्‍टर ने कहा कि 1 अक्टूबर को वृद्धजन दिवस के अवसर पर सभी अधिकारी वृद्धजन आश्रम जाए एवं आयोजित कार्यक्रम में शामिल होवें। उन्होंने बैठक में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत की जा रही गतिविधियों के वितरण को विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने बैठक में समस्‍त विभाग प्रमुखों से कहा कि 02 अक्टूबर राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी जी की जयंती पर श्रमदान अवश्य करें।

      कलेक्‍टर ने समस्‍त सीईओ, जनपद सीईओ एवं पशुपालन विभाग से कहा कि निराश्रित पशुओं को चिन्हित गौशालाओं में निरंतर भेजे और निराश्रित गोवंश रोड पर ना घूमें इसके लिए बेहतर कार्य योजना बनाकर काम करें।

      कलेक्‍टर ने बैठक में लोक निर्माण विभाग से कहा कि बारिश के दौरान सड़क पर गड्ढे हो गए है और कई जगह सड़क खराब हो गई है उनकी मरम्मत कराएं। उन्होंने उपार्जन से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वितरण केंद्रों पर खाद-बीज की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें और किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानियों और देरी का समान ना करना पडे। उन्होंने कहा कि खाद का अवैध परिवहन एवं भण्डारण ना हो इसका विशेष ध्यान दें।

    उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एसडीएम, तहसीलदार, सीएमओ से अपने क्षेत्रों में होने वाले कार्यों के विषयों पर विस्तार से चर्चा की। 

      कलेक्टर सोनिया मीना ने समय सीमा की बैठक में सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई और समयसीमा के प्रकरणों की भी विभागवार समीक्षा की। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन और जनसुनवाई शिकायतों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 50 दिवस से अधिक की शिकायतों का भी प्राथमिकता से निराकरण किया जाएं। बैठक में अपर कलेक्टर देवेंद्र कुमार सिंह, डिप्‍टी कलेक्‍टर डॉ बबीता राठौर, सिटी मजिस्ट्रेट बृजेन्‍द्र रावत सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहें।

Views Today: 6

Total Views: 132

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!