धार वन विभाग की बड़ी कार्यवाही, 40 घन मीटर अवैध सागौन जब्त


अनोखा तीर, भोपाल
। वनमंडल धार अंतर्गत मनावर में आरामशीन पर लगभग 40 घन मीटर अवैध सागौन चरपट जप्त की गई। जब्त अवैध सागौन की कीमत 40 लाख से 50 लाख बताई जा रही है। गंभीर जनक पहलू यह है कि कुक्षी रेंज के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के मिलीभगत से सागौन की अवैध कटाई और उसकी खरीद फरोख्त का गोरखधंधा चल रहा है। सूत्रों की माने तो धार वन मंडल के आसपास लगे जंगलों से सागौन इमारती लकड़ी की अवैध कटाई अंधाधुंध हो रही है। धार डीएफओ अशोक कुमार सोलंकी को यह जानकारी थी कि उनके कुक्षी रेंज के स्टाफ की मिलीभगत से इदरीश खान मनावर में स्थापित आरा मशीन की आड़ में सागवान का अवैध कारोबार कर रहा है। यही वजह रही थी कि राजनीति में रसूख रखने वाले इदरीश खान की आरामशीन पर छापा मारने का जिम्मा धार वन परिक्षेत्र के रेंजर महेश कुमार अहिरवार को सौंपा। धार डीएफओ सोलंकी के निर्देश पर महेश कुमार अहिरवार के नेतृत्व में शनिवार को देर रात्रि छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। गौरतलब है कि यह कार्रवाई रविवार को दोपहर तक जारी रहा। इदरीश की आरामशीन से 40 घन मीटर अवैध सागौन चरपट जप्त कर कुक्षी रेंज भेज दिया। आरा मशीन को सील कर दिया है।


 कहां से कट कर आ रही थी इमारती लकड़ी
धार वन विभाग की बड़ी कार्यवाही के बाद यह सवाल उठने लगा है कि इतनी बड़ी मात्रा में सागवान इमारती लकड़ी कहां से काट कर आ रही थी? अवैध कटाई और उसके अवैध खरीद-फरोख्त के गोरखधंधे में वन विभाग के कौन-कौन अधिकारी -कर्मचारी शामिल थे? यह सवाल इसलिए भी उठ रहे हैं क्योंकि तीन दिन पहले ही फॉरेस्ट के कर्मचारियों ने निरीक्षण किया था और सब कुछ ओके पाया था।  एसडीओ और कुक्षी के प्रभारी रेंजर की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं।

Loading

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!