बच्चा चोर गिरोह सक्रिय, फिर एक लड़की को पकड़ने की कोशिश


सोडलपुर में पिछले 6 दिनों में चार घटनाएं


-एसडीओपी ने स्कूल पहुंचकर बालिका के लिए बयान



अनोखा तीर, सोडलपुर।
बच्चा चोर गिरोह लगातार क्षेत्र में सक्रिय होने के चलते पिछले 6 दिनों में चार घटनाएं हो चुकी है। लेकिन बच्चों की सूझबूझ से सभी जगह गिरोह सफल नहीं हो सका। मंगलवार रात्रि 7 बजे रहटगांव रोड धनगांव वाले पटेल की गली के सामने मुंह पर काले कपड़े बांधकर मोटरसाइकिल से आए दो युवकों ने चेतन पिता मंगल माली को पकड़कर मोटरसाइकिल पर बैठाने की कोशिश की लेकिन बच्चे की सूझबूझ से वह वहां से भाग निकले।  बुधवार को भी इसी तरह की घटना घटी है। ग्राम के मुख्य मार्ग वार्ड नंबर 10 में स्थित कन्या प्राथमिक शाला जो गांव के मुख्य मार्ग पर स्थित है यहां पर दिनभर ग्रामीणों का आवागमन लगा रहता है। लेकिन यहां पर भी गिरोह के सदस्य स्कूल की छात्रा को उठाने की कोशिश करते लेकिन छात्र के चिल्लाने से वह भाग निकले। बुधवार सुबह 10 के करीब स्कूल पहुंची छात्रा को चॉकलेट देकर फोर व्हीलर व्हाइट कलर की गाड़ी में बैठाकर ले जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन स्व. सहायता समूह मध्यान भोजन बनाने वाली महिला को बालिका के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी, वह चिल्लाई क्या हुआ इतनी देर में गिरोह के सदस्य वहां से भाग निकले। इसी प्रकार एक छात्रा प्रतिदिन की तरह सुबह कन्या प्राथमिक शाला स्कूल पहुंची थी, वहीं कक्षा चौथी की छात्रा अनीता उम्र 9 वर्ष पिता भोलाराम बलाही अपने समय से स्कूल पहुंची थी, यहां पर फोर व्हीलर गाड़ी चालक ने गाड़ी रोकी और बालिका को चॉकलेट ले जाने के लिए गाड़ी के पास बुलाया और गाड़ी में चॉकलेट देते ही खींचने लगा। लेकिन लड़की के चिल्लाते ही मध्यान भोजन बनाने वाली समूह की महिला ने जोर से आवाज लगाई क्या हुआ और वह इतनी देर में भाग गए। घटना की शिकायत करने बच्चों के पालक एवं ग्रामीण टिमरनी थाने पहुंचे थे,  इतने में दूसरी वारदात का पता लगा तो टिमरनी एसडीओपी आकांक्षा तलैया कन्या प्राथमिक शाला स्कूल स्वयं पहुंची। जहां उन्होंने छात्रा से घटना की पूरी जानकारी बयान लिए। वहीं आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए। इस दौरान कार्रवाई में सऊनि हेरभदास पांडे, रोहित रघुवंशी, आरक्षक भुदेश, आ.राकेश पटेल, आ.महेंद्र रघुवंशी उपस्थित थे। लगातार दो दिनों से हो रही घटनाओं के बाद बच्चों के पालक घबरा गए  हैं। वह स्कूल बच्चों को लेने खुद पहुंच रहे हैं।
इनका कहना है…
बच्चा को किडनैप करने पहुंच रहे गिरोह की गिरफ्तारी के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही गिरोह का पर्दा फास किया जाएगा।
आकांक्षा तलैया, एसडीओपी टिमरनी

Loading

Leave a Reply

error: Content is protected !!