प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान में शामिल होंगे जिले के 424 गांव

02 अक्टूबर को अभियान का होगा शुभारंभ

 खरगोन- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पहल पर जनजातीय बहुल गांव एवं आकांक्षी जिलों में जनजातीय परिवारों के लिए परिपूर्णता लक्ष्य अपनाकर जनजातीय समुदायों की सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान प्रारंभ किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा यह अभियान 02 अक्टूबर को झारखण्ड राज्य से प्रारंभ किया जा रहा है। इस अभियान में देश के 63 हजार गांव शामिल किये गए हैं। इस अभियान से देश के 05 करोड़ से अधिक जनजातीय लोगों को लाभ पहुंचेगा। इस अभियान में खरगोन जिले के 09 विकासखण्ड के 424 ग्रामों को शामिल किया गया है।

        कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने 25 सितंबर को इस अभियान से जुड़े विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर 02 अक्टूबर को आयोजित होने वाले शुभारंभ कार्यक्रम तथा इस अभियान में किये जाने वाले कार्यों को लेकर दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश सिंह, सहायक आयुक्त प्रशांत आर्या, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एमएस सिसोदिया, उप संचालक कृषि मेहताब सिंह सोलंकी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री बीएस अचाले, एनवीडीए के कार्यपालन यंत्री श्री परस्ते एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

        बैठक में निर्देशित किया गया कि 02 अक्टूबर को प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान का शुभारंभ कार्यक्रम जिला स्तर पर पीजी कॉलेज खरगोन में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए गए। बैठक में बताया गया कि इस अभियान के अंतर्गत बड़वाह विकासखण्ड के 28, महेश्वर में 31, कसरावद के 29, भगवानपुरा के 98, भीकनगांव के 54, गोगांवा के 17, खरगोन के 05, सेगांव के 37 एवं झिरन्या विकासखण्ड के 125 ग्रामों को शामिल किया गया है।

इस अभियान के अंतर्गत चिन्हित इन ग्रामों में अधोसंरचना विकास के अंतर्गत आवास निर्माण, सड़क, पानी, बिजली, मार्केटिंग सेंटर, संचार सुविधा आदि के कार्य किये जाएंगे। इन ग्रामों में स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार एवं पोषण पर विशेष कार्य किया जाएगा। इन ग्रामों के सरकारी भवनों पर सौलर पैनल लगाएं जाएंगे। इसके साथ ही इन ग्रामों में वनाधिकार पट्टे दिये जाएंगे तथा सभी किसानों को मृदा कार्ड दिये जाएंगे। इन ग्रामों में रोजगार के लिए पशुपालन, मछली पालन एवं पर्यटन व्यवसाय को प्रोत्साहित किया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत चिन्हित ग्रामों में 18 विभागों की 25 से अधिक योजनाओं का शत प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा। इन ग्रामों में संचार की सुविधा के लिए 4जी कनेक्टिविटी दी जाएगी, इसके लिए बीएसएनएल द्वारा 87 टॉवरों की स्थापना का कार्य किया जा रहा है।

Loading

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!