दो दिवसीय संस्कृति महोत्सव कल से


अनोखा तीर, हरदा।
स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में विद्या भारती मध्य भारत प्रांत की योजना से जिला एवं संभाग स्तरीय दो दिवसीय संस्कृति महोत्सव वैदिक गणित एवं विज्ञान मेला 2024 का आयोजन किया जा रहा है। सरस्वती शिशु मंदिर की बौद्धिक प्रमुख श्रीमती हेमा बापू ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन में हरदा नर्मदापुरम एवं बैतूल जिले के सरस्वती शिशु मंदिरों के छात्र-छात्राएं विभिन्न विधाओं में सहभागिता करते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इस आयोजन में स्वरचित कविता, निबंध, लेखन चित्रकला प्रश्न मंच अभिनय, शास्त्रीय गायन, वादन, शास्त्रीय नृत्य, कथा-कथन तात्कालिक भाषण आदि विधाओं में छात्र-छात्रा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। वैदिक गणित एवं विज्ञान मेला में विज्ञान मॉडल विज्ञान प्रदर्शन प्रयोग तथा पत्र वाचन का आयोजन किया जाएगा। इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राएं आगामी माह में होने वाले प्रांतीय समारोह में सम्मिलित होंगे। विद्यालय में आयोजित होने वाले इस संस्कृति महोत्सव का शुभारंभ सहायक संचालक शिक्षा एवं प्रभारी डीपीसी बलवंत पटेल एवं नर्मदापुरम् के विभाग समन्वयक रामकुमार व्यास करेंगे।

Loading

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!