मध्यप्रदेश के लिए प्रसन्नता का विषय ‘लापता लेडीज’ का ऑस्कर के लिए नॉमिनेशन : लोधी



अनोखा तीर, हरदा।
मध्यप्रदेश में फिल्माई गई फिल्म लापता लेडीज को ऑस्कर २०२५ के लिए फॉरेन फिल्म केटिगरी में भारत की ओर से विभागीय तौर पर चुना गया है। यह मध्यप्रदेश के लिए प्रसन्नता का विषय है। मध्यप्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने यह बातें अपने एक्स एकाउंट पर लिखी है। उन्होंने कहा है कि मध्यप्रदेश फिल्म  पर्यटन की दृष्टि से बहुत ही समृद्ध और उपयुक्त राज्य है। मध्यप्रदेश में वह सब कुछ है जो एक फिल्म निर्माण के लिए आवश्यक होता है। मंत्री श्री लोधी ने कहा कि हम मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में शूटिंग हेतु फिल्म निर्माताओं को सिंगल विंडो अनुमति प्रदान करते है। इतना ही नहीं बल्कि पर्यटन विभाग की ओर से फिल्म पॉलिसी के अंतर्गत फिल्मों पर सब्सिडी देने का कार्य भी हम कर रहे है। पर्यटन मंत्री श्री लोधी ने मध्यप्रदेश में प्राचीन विरासत, ऐतिहासिक धरोहरों, प्राकृतिक सुंदरता और अनुकूल वातावरण के तहत फिल्म निर्माण के बेहतरीन अवसर उपलब्ध होने की बात कही है। उन्होंने कहा कि आज इसी का परिणाम है भारत सरकार द्वारा २०२५ के लिए फॉरेन फिल्म केटिगरी में मध्यप्रदेश में फिल्मांकन की गई फिल्म लापता लेडीज को नामांकित किया गया है। लापता लेडीज २०२४ को ९७ वें ऑस्कर अवार्ड २०२५ के लिए चुना गया है। मंत्री श्री लोधी ने फिल्म निर्माण करने वाली समूची टीम को अपनी शुभकामनाएं दी है।

Loading

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!